________________
१०२]
मोक्षशास्त्र सटीक
जीवाधिकरणके भेदआद्यं संरम्भसमारम्भारम्भयोगकृतकारितानुमतक षायविशेषैस्त्रिस्त्रिस्त्रिश्चतुश्चै कशः॥८॥
अर्थ-आदिका जीवाधिकरण आस्त्रव-संरम्भ, समारम्भ, आरम्भ, मन वचन कायरुप तीन योग कृत कारित अनुमोदना तथा क्रोधादि चार कषायोंकी विशेषतासे १०८ भेदरुप हैं।
भावार्थ- संरम्भादि तीनोमें तीन योगोंका गुणा करनेसे ९ भेद हुए। इन ९ भेदोंमें कृत आदि तीनका गुणा करने पर २७ भेद हुए। और इन २७ भेदोंमें ४ कषायका गुणा करनेसे कुल १०८ भेद हए।
संरम्भ- हिंसादि पापोके करनेका मनमें निचार करना संरम्भ है। समारम्भ- हिंसादि पापोंके कारणोंका अभ्यास करना समारम्भ
है।
आरम्भ- हिंसादि पापोंके करनेका प्रारम्भ कर देना आरम्भ है। कृत- स्वयं करना कृत है। . कारित- दूसरेसे कराना कारित है। अनुमत- दूसरेके द्वारा किये हुए कार्यको भला समझना अनुमत है॥८॥
अजीवाधिकरणके भेदनिर्वर्तनानिक्षेपसंयोगनिसर्गा द्विचतर्द्वित्रिभेदाः
परम्॥९॥ अर्थ- पर अर्थात् अजीवाधिकरण आस्रव-दो प्रकारकी निवर्तना, चार प्रकारका निक्षेप, दो प्रकारका संयोग और तीन प्रकारका निसर्ग, इस तरह ११ भेदवाला है।
निर्वर्तना- रचना करनेको निर्वर्तना कहते हैं। इसके दो भेद हैं
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org