________________
नवम अध्याय
[१७१ अर्थ-अनिष्ट पदार्थका संयोग होनेपर उसे दूर करनेके लिए बार बार विचार करना सो(१) अनिष्ट संयोगज नामक आर्तध्यान है ॥३०॥
विपरीतं मनोज्ञस्य ॥३१॥
अर्थ- स्त्री पुत्र आदि इष्टजनोंका वियोग होनेपर उनके संयोगके लिए बार बार चिन्ता करना सो (२) इष्ट वियोगज नामक आर्तध्यान हैं ॥३१॥
वेदनायाश्च ॥३२॥ अर्थ- योगजनित पीड़ाका निरन्तर चिन्तन करना सो (३) वेदनाजन्य नामक आर्तध्यान है ॥३२॥
निदानं च ॥३३॥ ___ अर्थ-आगामी काल सम्बन्धी विषयोंकी प्राप्तिमें चित्तको तालीन करना सो (४) निदानज नामक आर्तध्यान॥३३॥
गुणस्थानोंकी अपेक्षा आर्तध्यानके स्वामीतदविरतदेशविरतप्रमत्तसंयतानाम् ॥ ३४॥
अर्थ- वह आर्तध्यान अविरत अर्थात् आदिके चार गुणस्थान, देशविरत अर्थात् पंचम गुणस्थान और प्रमत्तसंयत अर्थात् छठवें गुणस्थानमें होता है।
___ नोट- छठवें गुणस्थानमें निदान नामका आर्तध्यान नहीं होता है ॥ ३४॥
. रौद्रध्यानके ' भेद व स्वामीहिंसानृतस्तेयविषयसंरक्षणेभ्यो रौद्रमविरत
देशविरतयोः॥३५॥ 1. क्रूर, परिणामोंके होते हुए जो ध्यान होता है उसे रौद्रध्यान कहते है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org