________________
लेश्या-कोश इसी प्रकार नागकुमार, सुवर्ण कुमार, विद्यु तकुमार, अग्निकुमार, उदधिकुमार, दिशाकुमार, वायुकुमार तथा स्तनितकुमार देवों में भी अल्पबहुत्व जानना चाहिए।
६१.२६ वानव्यंतर देवों में__ एवं वाणमंतराणं, तिन्नेव अप्पाबहुया जहेव भवणवासीणं तहेव भाणियव्वा।
-पण्ण० प १७ । उ २ । सू १८ । पृ० ४४१
'६१.२६.१ वानव्यंतर देवों में
तेजोलेशी वानव्यंतर देवता सबसे कम, उनसे कापोतलेशी असंख्यातगुणा, उनसे नीललेशी विशेषाधिक तथा उनसे कृष्णलेशी विशेषाधिक होते हैं ।
'६१२६-२ वानव्यंतर देवियों में
तेजोलेशी वानव्यंतर देवियाँ सबसे कम, उनसे कापोतलेशी असंख्यातगुणी, उनसे नीललेशी विशेषाधिक तथा उनसे कृष्णलेशी विशेषाधिक होती हैं।
'वृ"२६ ३ वानव्यंतर देव और देवियों में
तेजोलेशी वानव्यं तर देवता सबसे कम, उनसे तेजोलेशी वा० देवियाँ संख्यातगुणी, उनसे कापोतलेशी वानव्यं तर देवता असंख्यातगुणा, उनसे नीललेशी वा० देवता विशेषाधिक, उनसे कृष्णलेशी वा० देवता विशेषाधिक, उनसे कापोतलेशी वानव्यंतर देवियाँ संख्यातगणी उनसे नीललेशी वा० देवियाँ विशेषाधिक, तथा उनसे कृष्णलेशी वा० देवियाँ विशेषाधिक होती हैं।
'६१ ३० ज्योतिषी देव और देवियों में
एएसि णं भंते ! जोइसियाणं देवाणं देवीण य तेउलेस्साणं कयरे कयरेहिंतो अप्पा वा ४ ? गोयमा! सव्वत्थोवा जोइसिया देवा तेऊलेस्सा, जोइसिणीओ देवीओ तेउलेस्साओ संखेज्जगुणाओ।
-पण्ण० १७ । उ २ । सू १६ । पृ० ४४१
तेजोलेशी ज्योतिषी देवता सबसे कम तथा उनसे तेजोलेशी ज्योतिषी देवियाँ संख्यातगुणी हैं।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org