________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
TA2/20
११ मा
रा
भूमि की प्राप्ति एवं मकान का निर्माण निश्चित रूप से होगा।
एक सज्जन ने वृषभ लग्न में सन्तान सम्बन्धी प्रश्न पूछा, जिसकी कुण्डली निम्नलिखित है :
तृतीय योग : यहां लग्नेश
शुक्र और कार्येश पंचमेश बुध दोनों (शु २ वु
लग्न में स्थित हैं । इन पर चन्द्रमा की दृष्टि भी है। अत: शीघ्र सन्तति होने का योग है।
कन्या के विवाह की चिन्ता से युक्त एक व्यक्ति ने मेष लग्न में प्रश्न किया। उसकी कुण्डली निम्नलिखित है :
चतुर्थ योग : यहां लग्नेश मंगल और कार्येश (सप्तमेश) शुक्र दोनों सप्तम स्थान में बैठे हैं। इन पर मित्र राशि गत चन्द्रमा की पूर्ण दृष्टि है। अत: अच्छे परिवार में सुयोग्य वर के साथ शीघ्र विवाह होगा यह फलादेश करना चाहिए।
चन्द्रदृष्टिं विनाऽन्यस्य शुभस्य यदि दृग्भवत् ।
शुभं प्रयोजनं किंचिदन्यदुत्पद्यते तदा ॥७॥ अर्थात् चन्द्रमा की दृष्टि के बिना यदि किसी अन्य शुभ ग्रह की दृष्टि हो तो कोई अन्य प्रयोजन उत्पन्न होता है ।
भाष्य : पूर्वोक्त चार योगों में योगकारक ग्रहों पर चन्द्रमा की दृष्टि अनिवार्य शर्त के रूप में मानी गयी है। क्योंकि
.
म
रा८
-
For Private and Personal Use Only