________________
164
आओ संस्कृत सीखें
2164 विंशते:पूरणः विंशतितमः, विकल्प से विंशः । (नियम १ से अ (डट्)
हुआ।
स्त्री लिंग में - विंशतितमी विंशी । एकविंशतितमः, एकविंशः
त्रिंशत्तमः, त्रिंशः, त्रिंशत्तमी-त्रिंशी आदि । 3. शत आदि सभी संख्यावाचक शब्दों से तथा मास, अर्धमास संवत्सर शब्दों
से तम (तम) ही होता है। उदा. शततमः, शततमी, एकशततमः, द्विशततमः, सहस्रतमः, सहस्रतमी आदि।
मासस्य पूरणः - मासतमोदिनः = महीने का अंतिम दिन। 4. प्रारंभ में संख्यावाचक शब्द न हो तो षष्टि, सप्तति, अशीति और नवति
शब्दों से तम (तमट्) ही होता है। उदा. षष्टितमः । ।सप्ततितमः । अशीतितमः । नवतितमः । नवतितमी
विपरीत उदा. : एकषष्टितमः। एकषष्टः। एकसप्ततितमः । एकसप्ततः । 5. आदि में संख्यावाचक शब्द जुड़े न हों ऐसे पञ्चन्, सप्तन्, अष्टन्, नवन्
और दशन् से म (मट्) प्रत्यय होता है । उदा. पञ्चमः, सप्तमः, अष्टमी, नवमी, दशमी परंतु एकादशः द्वादशः आदि । षष्, कति, कतिपय से थ (थट्) प्रत्यय होता है ।
उदा. षष्ठः, षष्ठी, कतिथः, कतिपयथी । 7. चतुर् से थ (थट्) तथा य व ईय भी होता है।
उदा. चतुर्थः, चतुर्थी । तुर्यः, तुरीयः । यहाँ चतुर के च का लोप होता है। 8. द्वि तथा त्रि से नीय होता है
द्वितीयः, तृतीय : । द्वितीया, तृतीया । यहां त्रि का तृ होता है । 9. तीय प्रत्ययांत नाम के रूप चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी व सप्तमी एक वचन में
विकल्प से सर्वनाम की तरह होते हैं। टिप्पणी : विंशति के ति का डित् प्रत्यय पर लोप होता है - विंशः ।