________________
आओ संस्कृत सीखें
1. प्रतिदिन शक्ति अनुसार पढो ।
2.
संस्कृत में अनुवाद करो
शास्त्र अनुसार तप करो ।
3.
समय पर भोजन करो ।
4. मूर्खों के पास मत जाओ ।
5.
स्त्रियों में विश्वास मत करो ।
6.
आत्मा में लीन बनो ।
7. दंड द्वारा प्रहार कर युद्ध मत करो ।
8.
जंगल में मत भटको ।
9.
10. बिना सोचे मत बोल ।
236
राजा के पास बहुत बार मत जा ।
ji.
11. गाँव के बाहर न रह ।
12. रूप के अनुसार ज्ञान प्राप्त कर ।
13. ज्ञान के अनुसार गुण प्राप्त कर ।
हिन्दी में अनुवाद करो
1. प्रत्यहं प्रत्यवेक्षेत नरश्चरितमात्मनः किन्नु मे पशुभिस्तुल्यं किन्नु सत्पुरुषैरिति ।। 2. रामाय स्वस्त्यथाशंसेराशिषं लक्ष्मणस्य च । शिवास्ते सन्तु पन्थानः वत्स ! गच्छोपराघवम् ।। 3. तेभ्यो नमोऽञ्जलिरयं तेषां तान्समुपास्महे ।
त्वच्छासनाऽमृतरसै र्यैरात्माऽसिच्यताऽन्वहम् ।। 4. कर्माण्यवश्यं सर्वस्य फलन्त्येव चिरादपि । आपुरन्दरमाकीटं संसारस्थितिरीदृशी ।। 5. गुणैरत्यन्तविमलैः सा शीलविनयादिभिः । पत्युर्न्यलीयत हृदि मध्येवार्धीव जाह्नवी ।।