Book Title: Ratanchand Jain Mukhtar Vyaktitva aur Krutitva Part 2
Author(s): Jawaharlal Shastri, Chetanprakash Patni
Publisher: Shivsagar Digambar Jain Granthamala Rajasthan
View full book text
________________
१२५२ 1
[पं० रतनचन्द जैन मुस्ता।
मिथ्यादर्शन और सम्यग्दर्शन की सहचरता के कारण ज्ञानके भी मिथ्याज्ञान और सम्यग्ज्ञान ऐसे दो भेद हो गये हैं । सम्यग्ज्ञान का लक्षण बतलाते हुए श्री समंतभद्राचार्य ने कहा है
अन्यूनमनतिरिक्त याथातथ्यं, विना च विपरीतात् ।
निःसन्देहं वेद यदाहुस्तज्ज्ञानमागमिनः ॥ ४२ ॥ [ र.क. भा. ] जो न्यूनतारहित, अधिकतारहित, विपरीततारहित और संदेहरहित तथा जैसा का तैसा जानता है वह सम्यग्ज्ञान है। सर्वज्ञदेव केवलीभगवान ने द्रव्य का लक्षण सत्, उत्पाद-व्यय-ध्रौव्य तथा गुण, पर्यायवाला कहा है।
दन्वं सल्लक्खणय, उत्पावन्वय धुवत्तसंजर्स ।
गुणपज्जयासयं वा, जं तं भण्णंति सव्वण्हू ॥ १०॥ [ पंचास्तिकाय ] सर्वज्ञदेव ने द्रव्य को सत् लक्षणवाला, उत्पाद व्यय ध्रौव्य से संयुक्त अथवा जो गुण-पर्यायों को आश्रय आधारस्वरूप कहा है । इसीप्रकार मोक्षशास्त्र में भी कहा गया हैसंस्कृत टीका-"पूर्वभावविनाशः समुच्छेवः"
"सद्रव्यलक्षणम् ॥ २६॥ उत्पावव्ययध्रौव्ययुक्त सत् ॥ ३०॥ गुणपर्ययवद्रव्यम् ॥ ३८ ॥" [ मोक्षशास्त्र ] एवं भावमभावं मावामा अभावभावं च ।
गुणपज्जयेहि सहिदो, संसरणमाणो कुणवि जीवो ॥ २१॥ श्री अमृतचन्द्राचार्यकृत टीका
सतो देवादिपर्यायस्योच्छेदमारममाणस्य भावाभावकर्तृत्वमुपपावितं । तस्यैव चासतः पुनर्मनुष्यादिपर्यायस्योत्पादमारभमाणस्या भावभाव कर्तृत्वमभिहितं ।"
एवं सदो विणासो असदो, जीवस्स होइ उप्पायो । इदि जिणवरेहिं भणि, अण्णोण्णविरुद्धमविरुद्धं ॥ ५४॥ [ पंचास्तिकाय ]
इसप्रकार केवलीभगवान जिनेन्द्रदेव ने यह कहा कि पर्यायाथिकनय से सत्पर्याय का विनाश होता है और असत्पर्याय का उत्पाद होता है, द्रव्याथिकनय से द्रव्य का न उत्पाद है और न व्यय है क्योंकि द्रव्याथिकनय की अपेक्षा द्रव्य नित्य है मोर पर्यायार्थिक की अपेक्षा अनित्य है । अतः द्रव्य नित्यानित्यात्मक है।
कुछ की ऐसी मान्यता है कि असत्पर्याय का उत्पाद नहीं होता और न सत्पर्याय का व्यय होता है ऐसी मान्यतावाले जैनधर्म अर्थात् अहंत के मतसे बाह्य है, क्योंकि, यदि पर्याय का अपने उत्पाद से पूर्व उस पर्यायरूप से सद्भाव था तो वह घट व शब्दादि पर्याय अनादि ठहरती है, सो है नहीं। यदि विवक्षितपर्याय का उस पर्यायरूप से विनाश न माना जाय तो घट व शब्द आदि पर्याय के अविनाशिताका प्रसंग आता है सो है नहीं, क्योंकि घट व शब्द आदि पर्याय का घटरूप से तथा शब्दरूप से विनाश पाया जाता है। कहा भी है
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org