________________
२२७
चतुर्थ अध्याय
मालूम हुई तो वे सिंहलद्वीप गए और वहां उन्होंने अपने गुरु मत्स्येन्द्रनाथ को रानी पद्मावती के अन्तःपुर में पाया । उन्होंने अपनी योगविद्या से स्मरण दिलाकर उनका विवेक जागृत किया | मत्स्येन्द्रनाथ को ज्ञान हुआ और वे रानी पद्मावती को छोड़ कर फिर योगारूढ़ हो गए । फिर वे पद्मावती से उत्पन्न अपने दोनों पुत्रों पारसनाथ और नेमिनाथ (जो आगे चलकर जैन तीर्थंकर हुए) को साथ लेकर नेपाल चले गए ।
I
प्रस्तुत संदर्भ में पारसनाथ और नेमिनाथ को जैन तीर्थंकर लिखा है और उहें मत्स्येन्द्रनाथ के पुत्र स्वीकार किए हैं। क्या यह सत्य है ?
उत्तर
यह वात नितात असत्य है और केवल साप्रदायिक इर्ष्या वा जैनो का तिरस्कार करने की दृष्टि से ही सिद्ध साहित्य मे इसका उल्लेख किया गया है । मत्स्येन्द्रनाथ और भ० नेमिनाथ तथा पार्श्वनाथ मे कालगत साम्य भी नही है । - मत्स्येन्द्रनाथ १३वी सदी मे हुए है ।
† लक्ष्मीनारायणकृत “श्री ज्ञानेश्वर चरित्र" के हिन्दी अनुवाद के आधार से गोरखनाथ ज्ञानेश्वर के प्रपितामह अम्वकपन्त के समकालीन हुए है । श्रम्वक पन्त ने १२७० के लगभग गोरखनाथ का शिष्यत्व स्वीकार किया था । अतः गोरखनाथ का समय विक्रम की १३वी शताब्दी सिद्ध होता है । इस के श्रुतिरिक्त डॉ रामकुमार वर्मा भी इन का समय १३वी शताब्दी का मध्य भाग ही मानते है । और मत्स्येन्द्रनाथ गोरख नाथ के समकालीन थ, अतः मत्स्येन्द्रनाथ का समय भी १३वी शताब्दी का मध्य भाग ही प्रमाणित होता है ।