________________
नीतिशास्त्र के इतिहास की रूपरेखा/107 क्योंकि यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि प्रारम्भिक स्टोइकों से भिन्न सिसरो सद्गुणात्मक कार्यों से उत्पन्न परिणाम मानता है, न कि वह तत्त्व, जिसका सद्गुणात्मक कार्य एकमात्र एवं मुख्य घटक है। 52. यहां हमने आकर्षक ‘ब्यूटीफुल' का व्युत्पत्तिमूलक सुंदर अनुवाद नहीं करके उसका अधिक स्पष्ट नैतिक अर्थ, उदात्त या सम्माननीय ही किया है। 53. सेवस्टी सम्प्रदाय के संस्थापक क्यूइन्टस सेवस्टीअस का जन्म लगभग 70 ई.पू. हुआ था। हमें यह नहीं भूल जाना चाहिए, यही एक ऐसा नीतिशास्त्र का सम्प्रदाय है, जो अपनी जन्मभूमि के रूप में रोम का प्रतिनिधित्व करता है। यद्यपि ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि केवल सरसरी तौर पर और संक्षिप्त सर्वेक्षण की दृष्टि से इसका कोई स्वतंत्र दार्शनिक अस्तित्व या महत्त्व है। मुख्य रूप से यह पाइथागोरीयन तत्त्वों के मिश्रण से स्टोइकवाद का एक रूपांतरण है, किंतु नैतिक उत्साह की तेजस्विता
और सूक्ष्म तर्क-वितर्क के प्रति तिरस्कार की भावना के रूप में इसने अपनी रोमीय उत्पत्ति को अभिव्यक्त किया है।