________________
नीतिशास्त्र के इतिहास की रूपरेखा/228 स्थायी प्रभाव के द्वारा इस विनाशक-विश्लेषण के विरुद्ध अपने अस्तित्व को बनाए रखते हैं। मानव-जाति की ये सामाजिक-भावनाएं निम्न दो बातों से मिलकर बनी हैं - (1) दूसरों के सुख-दुःखों के साथ सहानुभूति तथा (2) पारस्परिक-सहयोग की आवश्यकता और हितों की पारस्परिक-समाविष्टता की चेतना के कारण दूसरों के कल्याण की चिंता करने की आदत। हमारे न्याय और अन्याय के प्रत्ययों से सम्बंधित विशिष्ट स्थायीभाव की एडम-स्मिथ के पश्चात् व्याख्या करते हुए मिल कहता है कि वे मूलतः बौद्धिक-स्वहित और व्यापक सहानुभूति के द्वारा निर्मित एक नैतिक रोष ही हैं। अन्याय से हम क्या समझते हैं, यही कि वह एक अधिन्यासी व्यक्ति का किया गया ऐसा नुकसान है, जो किसी नियम को तोड़कर किया गया है और जिसके तोड़ने वाले को हम सजा देते हैं। वह सजा, जिस व्यक्ति को नुकसान पहुंचाया गया है, उसके
और सम्पूर्ण समाज के हित के लिए, जिसमें हम भी सम्मिलित हैं, दी जाती हैं। नैतिक-स्थायीभावों की उत्पत्ति के सम्बंध में साहचर्यवादी-मनोविज्ञान के जीवित प्रतिनिधि बने और इसी सम्प्रदाय के अन्य लेखकों का दृष्टिकोण मोटे रूप से मिल के समान है। नैतिक-स्थायीभाव के पूर्व तथ्यों के संयोजन के सम्बंध में भिन्न-भिन्न लेखकों के द्वारा अलग-अलग धारणाएं प्रस्तुत की गई हैं। विशेष रूप से, श्री बेन विशुद्ध निष्काम सहानुभूति की क्रिया पर अधिक बल देते हैं, लेकिन वे संयोजन की प्रक्रिया के प्रस्तुतिकरण में सामान्यतया इस बात से सहमत हैं कि वह एक ऐसी प्रक्रिया है, जो एक सामान्य व्यक्ति के नैतिक-प्रयत्नों को आखिरकार उस समाज के सामान्य हितों से संगतिपूर्ण बनाते हैं, जिसका कि वह सदस्य है, ताकि सामान्य व्यक्ति की चेतना उपयोगितावादी-सिद्धांतों के आधार पर यद्यपि आचरण की निर्धांत मार्गदर्शक तो नहीं, किंतु उसमें उपयोगी मानी जा सकती है और विशेष रूप से वहां, जहां उपयोगितावादी-गणना कठिन और अनिश्चित हो। प्रचलित नैतिक विरोध विकासवाद एवं साहचर्यवाद
____ अंतरात्मा की इस साहचर्यवादी-व्याख्या की सामान्य प्रामाणिकता यद्यपि अभी भी एक विवादास्पद विषय है। सहज ज्ञानवादी-लेखकों के द्वारा निरंतर इसका विरोध किया जाता रहा है। (हार्टले के विपरीत) वे सामान्यतया यह मानते हैं कि बहुत ही आदिम-भावनाओं से नैतिक-स्थायीभावों का यह विकास प्रथम की प्रामाणिकता का निर्धारक तत्त्व होगा। नैतिक-स्थायीभावों की इस उत्पत्ति के सम्बंध