________________
इसी माफीक वीर कृष्णा राणी परंतु महा सर्वतो भद्र तप
कीया था। यथा यंत्र एक ओलीने आठ मास पांच दिन एवं च्यार ओलीने दोय वर्ष आठ मास और वीस दिन लगा था। पारणमे भोजनविधि. सर्वरत्नावली तपकि माफीक समजना औरभी विचित्र प्र. कारसे तपकर केवलज्ञान प्राप्त कर मो. क्षमें विराजमान हुथे इति । ७।
-
इसी माफीक रामकृष्णा राणी परन्तु भद्रोत्तर प्रतिमा तप कीयाथा । यथा यंत्र एक ओलीकों छे मास ओर वीस दिन तथा च्यार ओलीकों दोय वर्ष दोय मास ओर विसदिन औरभी बहुत तप कर केवलज्ञान प्राप्त कर मो.
क्षमें विराजमान हुवे इति । इसी माफीक पितुसेन कृष्णाराणी परन्तु मुक्तावली तप कीया यथा-एक उपवास कर पारणा कर छठ कीया पारणा कर एक