________________
कार्तिकेयानुप्रेक्षा
अन्वयार्थः - [ जो ] जो मुनि [ समसोक्खणिलीणो ] वीतराग भावरूपसाम्यरूप - सुख में लीन ( तन्मय ) होकर [ वारंवारं अप्पाणं सरेइ ] बार बार आत्माका स्मरण ( ध्यान ) करता है [ इंदियकसायविजई ] तथा इन्द्रिय और कषायोंको जीतता है [ तस्स परमाणिञ्जरा हवे ] उसके उत्कृष्ट निर्जरा होती है ।
भावार्थ: - * जो इन्द्रियोंका और कषायोंका निग्रह करके परम वीतराग भावरूप आत्मध्यानमें लीन होता है उसके उत्कृष्ट निर्जरा होती है । * दोहा *
५२
पूरब बांधे कर्म जे, क्षरें तपोबल पाय ।
सो निर्जरा कहा है, धारें ते शिव जाय ॥९॥
इति निर्जरानुप्रेक्षा समाप्ता ॥ ॥
業
लोकानुप्रेक्षा
अब लोकानुप्रेक्षाका वर्णन करते हैं । पहिले लोकका आकारादिक कहेंगे । यहां कुछ गणित प्रयोजनकारी जानकर संक्षेपसे कहते हैं ।
-
भावार्थ : – गणितको अन्य ग्रन्थों के अनुसार लिखते हैं । पहिले तो परिकर्माष्टक है उसमें संकलन ( जोड़ देना ) जैसे आठमें सात जोड़ देने से पन्द्रह होते हैं । व्यवकलन ( बाकी काढ़ना ) - जैसे आठमेंसे तीन घटाने पर पाँच रहते हैं । गुणाकार - जैसे आठको सातसे गुणा करने पर छप्पन होते हैं । भागाकार- -जैसे आठ में दोका भाग देनेसे चार आते हैं । वर्ग – दो समान राशियोंको गुणा करने पर जितने आते हैं उसको वर्ग कहते हैं जैसे आठका वर्ग चौसठ होता है । वर्गमूल -- जैसे चौसठका वर्गमूल आठ होता है । घन - तीन समान राशियोंके गुणा करने पर जो आवे सो घन कहलाता है जैसे आठका घन पांच सौ बारह | घनमूल -- जैसे पांच सौ बारहका घनमूल आठ । इस तरह परिकर्माष्टक जानना चाहिये ।
* [ अपने त्रैकालिक भूतार्थ ज्ञायकस्वरूपके परिग्रहण द्वारा ही ] ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org