________________
३८
कार्तिकेयानुप्रेक्षा अब कालद्रव्यका स्वरूप कहते हैं
सव्वाणं दव्वाणं, परिणामं जो करेदि सो कालो ।
एक्केकासपएसे, सो वट्टदि एक्किको चेव ॥२१६॥
अन्वयार्थः- [जो ] जो [ सव्वाणं दव्याणं परिणामं ] सब द्रव्योंके परिणाम ( परिणमन-बदलाव ) [ करेदि सो कालो ] करता है सो कालद्रव्य है [ सो] वह [ एक्कासपएसे ] एक एक आकाशके प्रदेश पर [ एकिको चेव वदि ] एक एक कालाणुद्रव्य वर्तता है।
भावार्थ:-सब द्रव्योंको पर्यायें प्रतिसमय उत्पन्न व नष्ट होती रहती हैं इसप्रकारके परिणमन में निमित्त कालद्रव्य है । लोकाकाशके एक एक प्रदेश पर एक २ कालाणु रत्नोंकी राशिवत् रहता है, यह निश्चय काल है ।
अब कहते हैं कि परिणमनेकी शक्ति स्वभावभूत सब द्रव्यों में है, अन्यद्रव्य निमित्तमात्र हैं
णियणियपरिणामाणं, णियणियदव्वं पि कारणं होदि । अण्णं बाहिरदव्वं, णिमित्तमित्तं वियाणेह ॥२१७।।
अन्वयार्थः- [णियणियपरिणामाणं णियणियदव्वं पि कारणं होदि ] सब द्रव्य अपने अपने परिणमनके उपादान कारण है [ अण्णं बाहिरदव्यं ] अन्य बाह्य द्रव्य हैं वे अन्यके [ णिमित्तमि वियाणेह ] निमित्तमात्र जानों ।
श्रेणी आकाशकी संख्या आती है ( जो मध्यम अनन्तकी उत्कृष्टताके समीप है ) जो श्रेणी आकाशके घनप्रमाण सम्पूर्ण आकाश प्रदेश है। तीनों कालके समयोंसे भी आकाशप्रदेश अनन्तानन्त गुणे हैं इसप्रकार श्री केवलज्ञानी भगवान श्री महावीरने प्रतिपादन किया है । “व्यय-सद्भावे सत्यपि नवीन वृद्ध रभाववत्वं चेत् । यस्य क्षयो न नियतः सोऽनंतो जिनमते भणितः" यह है एक समय में-प्रत्येक समय में अखिल विश्वका अत्यन्त स्पष्ट पूर्ण ज्ञाता सर्वज्ञकी वास्तविकता और महिमा इसलिये ही जैनधर्म में धर्मका मूल सर्वज्ञ और ( जाति अपेक्षा छह ही है ) छहों द्रव्योंकी सर्वदा सर्व प्रकार स्वतन्त्रता स्वयमेव प्रकाशमान है ।
[ तत्वार्थ श्लोकवातिक पु० नं० ६ पृष्ठ १४३ से उद्धृत ]
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org