________________
१६]
जिनविजय जीवन-कथा
अमरसिंह के ४ पुत्र और २ पुत्रियां तथा पोते, पोतियां आदि विद्यमान हैं।
__ मेरे पिता बिरधीसिंह जी का पहला विवाह बनेड़ा के राणावत हमीरसिंह जी की बेटी राजकुँवर से हुआ था। उसको १ पुत्र हुआ । जिसका नाम पन्नासिंह रखा गया था। बाद में उस पत्नी की मृत्यु हो गई और भाई पन्नासिंह को छोटी ही उम्र में रूपाहेली के ठाकुर सवाईसिंह जी की पुत्री बाई आनंद कुंवर जो अठाणा में ब्याही गई थी, अपने साथ ले गई, और वहीं उसका पालन पोषण हुआ। पन्नासिंह का छोटा पुत्र गुलाबसिंह है जो अहमदाबाद में रहता है। इसके ३ पुत्र और १ पुत्री है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org