________________
४६ | योगदृष्टि समुच्चय
गुरु, देवता, ब्राह्मण-ब्रह्मवेत्ता तथा तपस्वी साधु-ये सत्पुरुष प्रयत्न युक्त चित्त से तन्मयता तथा श्रद्धापूर्वक पूजनीय-सम्मान करने योग्यसत्कार करने योग्य हैं।
[ १५२ ] पापवत्स्वपि चात्यन्तं स्वकर्मनिहतेष्वलम् ।
अनुकम्पैव सत्त्वेषु न्याय्या धर्मोऽयमुत्तमः ।
मुमुक्षु पुरुषों में सभी प्राणियों के प्रति अनुकम्पा या दया का भाव रहे, यह तो है ही पर अपने कुत्सित कर्मों द्वारा निहत-अत्यन्त पीड़ित पापी प्राणियों के प्रति भी वे अनुकम्पाशील हों, यह न्यायोचित-अपेक्षित है।
यों पर-पीड़ावर्जन, परोपकारपरायणता, गुरु, देव, ब्राह्मण-ब्रह्मवेत्ता तथा यतिजन का सत्कार, पापी जीवों पर भी अनुकम्पा-भाव-साधक द्वारा जीवन में इनका क्रियान्वयन उत्तम धर्म है।
[ १५३ ] कृतमत्र प्रसंगेन प्रकृतं प्रस्तुमोऽधुना ।
तत्पुनः पञ्चमी तावद्योगदृष्टिमहोदया ।
प्रसंगवश ऊपर जो कहा गया है, वह पर्याप्त है । अब मूलतः चालू विषय को प्रस्तुत करते हैं । वह (चालू विषय) पाँचवीं स्थिरा-दृष्टि है, जो आत्मा के महान् उदय-परम उत्थान से सम्बद्ध है।
'स्थिराइष्टि
[ १५४ ] स्थिरायां दर्शनं नित्यं प्रत्याहारवदेव च ।
कृतमभ्रान्तमनवं सूक्ष्मबोधसमन्वितम् ॥ स्थिरा-दृष्टि में दर्शन नित्य-अप्रतिपाती-नहीं गिरने वाला होता है, प्रत्याहार-स्व-स्व-विषयों के सम्बन्ध से विरत होकर इन्द्रियों का चित्त
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org