________________
[ ३८० ] तत्त्व चिन्तनमध्यात्म मौचित्यादियुतस्य
उक्त विचित्रमेतच्च
तथावस्थादिभेदतः ॥
जैसा व्याख्यात हुआ है, औचित्ययुक्त - समुचित, शास्त्रसमर्थित क्रिया-प्रक्रिया में संलग्न पुरुष द्वारा किया जाता तत्त्व-चिन्तन अध्यात्म है । अवस्था आदि के भेद से वह विविध प्रकार का है ।
जप
[ ३५१ ]
आदिकर्मकमाश्रित्य देवतानुग्रहाङ्गत्वादतोऽयमभिधीयते
-
योग के आदि - प्रारम्भिक कर्म के रूप में अथवा जो पुरुष योग में प्रविष्ट हो रहा हो, नवाभ्यासी हो, उसकी दृष्टि से जप अध्यात्म हैअध्यात्म का प्रारम्भिक रूप है । जप देवता के अनुग्रह का अंग है— उससे देवानुग्रह प्राप्त होता है । जप सम्बन्धी विवेचन यहाँ प्रस्तुत है ।
जप | १८७
जप: सन्मन्त्रविषयः दृष्ट: पापापहारोऽस्माद्
जपो ह्यध्यात्ममुच्यते ।
[ ३८२ ]
यथा ॥
स चोक्तो देवतास्तवः । विषापहरणं उत्तम मन्त्र जप का विषय है । वह देव स्तवन के रूप में होता है । जैसे मन्त्र- प्रयोग से सर्प आदि का विष दूर हो जाता है, उसी प्रकार मन्त्रजप से पाप का अपहार - अपगम हो जाता है- आत्मा से पाप दूर हो जाते हैं ।
Jain Education International
[ ३८३ ]
देवतापुरतो वाऽपि जले वाकलुषात्मनि । विशिष्टद्र मकुजे वा कर्तव्योऽयं सतां मतः ॥
सत्पुरुषों का अभिमत है कि जप देवता के समक्ष, शुद्ध जलमय नदी,. सरोवर, कूप वापी आदि के तट पर या किसी विशिष्ट द्रुम-कुंज में - मण्डप की तरह छाये वृक्ष युक्त स्थान में करना चाहिए ।
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org