________________
·
दोष - चिन्तन | २५१
पद्मासन आदि में संस्थित होकर शरीर पर होते डांस, मच्छर आदि के उपद्रव को न गिनता हुआ साधक गुरु तथा देव की साक्षी से चिन्तन करे ।
[ ६२ ]
गुरुदेवयाहि जायइ अणुग्गहो अहिगयस्स तो सिद्धी । एसो य तन्निमित्तो तहाऽऽयभावाओ विन्नेओ ॥
गुरु तथा देव के अनुग्रह से प्रारम्भ किये हुए कार्य में सफलता प्राप्त होती है । यह अनुग्रह उनके प्रति उत्तम आत्म-परिणाम रखने से प्राप्त होता है ।
[ ६३ ]
जह चेव मंतरयणाइएहि विहिसेवगस्स भव्वस्स । उवगाराभावम्मि वि तेसि होइ ति तह एसो ॥
मन्त्र, रत्न आदि स्वयं अपना उपकार नहीं करते हुए, जो यथाविधि उनका सेवन - प्रयोग करता है, उनका हित साधते हैं । यही स्थिति गुरु तथ देव के साथ है । उनमें हितसाधकता की असाधारण क्षमता है पर उसका उपयोग दूसरों का उपकार करने में होता है ।
[ ६४ ]
ठाणा कार्यनिरोहो तक्कारीसु बहुमाणभावो य । दंसा य अगणणम्मि वि वोरियजोगो य इटुकलो ॥
आसन साधने से देह का निरोध होता है । देह का निरोध करने वाले इन्द्रियजयी साधकों के प्रति लोगों में अत्यधिक आदरभाव उत्पन्न होता
है । वे जीव-जन्तुओं द्वारा लगाये गये डंक आदि की परवाह नहीं करते । इससे उनमें इच्छित फलप्रद वीर्य योग - यौगिक पराक्रम का उदय होता है ।"
[ ६५ ]
तग्गयचिरास्स तहोवओगओ तराभासणं होइ एयं एत्थ पहाणं अंगं खलु
इgसिद्धीए
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org