________________
२७२ | योगबिन्दु
[ ३३६ ] तत्त्वं पुनर्द्व यस्यापि तत्स्वभावत्वसंस्थितौ । भवत्येवमिदं न्यायात् तत्प्रधान्याद्यपेक्षया ॥
भाग्य और पुरुषार्थ-दोनों की स्थिति प्रधान-गौण-भाव से अपनेअपने स्वभाव पर टिकी है । जब जो प्रधान-मुख्य या प्रबल होता है, तब वह दूसरे को उपहत कराता है-प्रभावित करता है या दबाता है।
[ ३३७ ] एवं च चरमावर्ते परमार्थेन बाध्यते।
दैवं पुरुषकारेण प्रायशो व्यत्ययोऽन्यदा ॥
अन्तिम पुद्गल-परावर्त में भाग्य पुरुषार्थ द्वारा वस्तुतः उपहत होता है और उससे पूर्ववर्ती पुद्गलावों में पुरुषार्थ भाग्य द्वारा उपहत या पराभूत रहता है।
[ ३३८ ] तुल्यत्वमेवमनयोर्व्यवहाराद्यपेक्षया
सूक्ष्मबुद्ध याऽवगन्तव्यं न्यायशास्त्राविरोधतः ॥
धर्मशास्त्र तथा तर्क के अनुसार, साथ ही साथ व्यावहारिक दृष्टि से भी भाग्य एवं पुरुषार्थ परस्पर तुल्य हैं, व्यक्ति को सूक्ष्म बुद्धिपूर्वक यह समझना चाहिए।
[ ३३६ ] एवं पुरुषकारेण ग्रन्थिभेदोऽपि संगतः ।। तदूर्ध्व बाध्यते दैवं प्रायोऽयं तु विजृम्भते ॥
अन्तिम पुद्गल-परावर्त में पुरुषार्थ द्वारा जो ग्रन्थि-भेद की स्थिति आती है, वह सर्वथा संगत है । उससे ऊर्ध्ववर्ती विकास की यात्रा में, गुणस्थानों के उत्थान-क्रम में प्रायः पुरुषार्थ द्वारा दैव या भाग्य उपहत-बाधित रहता है।
[ ३४० ] अस्यौचित्यानुसारित्वात् प्रवृत्ति सती भवेत् । सत्प्रवृत्तिश्च नियमाद् ध्रुवः कर्मक्षयो यतः
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org