Book Title: Agam 01 Ang 01 Acharanga Sutra Part 02 Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni, Shreechand Surana, Shobhachad Bharilla
Publisher: Agam Prakashan Samiti
View full book text
________________
द्वितीय अध्ययन : प्राथमिक
की तथा पिण्डग्रहण के समय गुण-दोष - विवेक की तरह शय्याग्रहण के समय भी शय्यागुण-दोष - विवेक का प्रतिपादन किया गया है । १
-
O
१.
२.
११५
शय्यैषणा अध्ययन के तीन उद्देशक हैं। प्रथम उद्देशक में वसति के उद्गमादि दोषों तथा गृहस्थादि संसक्त वसति से होने वाली हानियों का चिन्तन है ।
द्वितीय उद्देशक में वसति सम्बन्धी विभिन्न दोषों की सम्भावना एवं उससे सम्बन्धित विवेक एवं त्याग का प्रतिपादन है ।
तृतीय उद्देशक में संयमी साधु के साथ वसति में होने वाली छलनाओं से सावधान रहने तथा सम-विषम वसति में समभाव रखने का विधान है। २
प्रस्तुत अध्ययन सूत्र संख्या ४१२ से प्रारम्भ होकर ४६३ पर समाप्त होता है ।
(क) आचारांग नियुक्ति गा० ३०२ (ख) टीका पत्र ३५९ के आधार पर
(क) आचारांग निर्युक्ति गा० ३०३; ३०४ (ख) टीका पत्र ३५९ के आधार पर