Book Title: Agam 01 Ang 01 Acharanga Sutra Part 02 Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni, Shreechand Surana, Shobhachad Bharilla
Publisher: Agam Prakashan Samiti
View full book text
________________
एकादश अध्ययन : प्राथमिक
भाषावर्गणा के पुद्गल द्रव्य जब शब्द रूप में परिणत होते हैं, तो वे नो आगमतः द्रव्य शब्द कहलाते हैं। शब्द के अर्थ में जो उपयुक्त है— उपयोग वाला है- • वह आगम से भाव शब्द है। आग से भाव शब्द आगम के पन्नों पर अंकित अहिंसादि तत्त्वों के वर्णन रूप हैं, या जिनदेवों की स्तुति रूप स्तोत्र हैं ।
१.
द्रव्य शब्द के तीन भेद हैं
-
१. जीव शब्द, २. अजीव शब्द और ३. मिश्र शब्द | इसके फिर सार्थक - निरर्थक आदि अनेक भेद हैं। १
३२७
इस अध्ययन में शब्द- श्रवण के साथ राग-द्वेषादि से दूर रहकर समत्व एवं माध्यस्थ्य में लीन रहने की प्रेरणा दी गई है।
आचारांग वृत्ति पंत्राक ४११
U
O