________________
अभिनव प्राकृत-व्याकरण :: गहिरंगभीरम् -म के स्थान पर ह, दीर्घ इकार को हस्त्र इकार ।
जिवउदजीवतु-जी को हस्व इ करने से जि, त लोप और उ स्वर शेष । तयाणि < तदानीम्-द लोप और आ स्वर शेष, यश्रुति, नी को नि, गत्व ।
सइअं< तृतीयम्-तृ में रहनेवाली * को अ, त लोप, ईकार को इकार, य लोप और प्र स्वर शेष ।
दुइअं< द्वितीयम् - संयुक्त व का लोप, इकार को उकार, त लोप और ईकार को इकार, य लोप और अ स्वर शेष ।
पलिविअंक प्रदीपितम्-संयुक्त रेफ का लोप, दी के स्थान पर ली और ईकार को हस्व, प को व, त लोप और अ स्वर शेष। - पसिओ< प्रसीदः-संयुक्त रेफ का लोप, सी को हस्व, द लोप और अ स्वर शेष, विसर्ग को ओत्व।
वम्मिओ<वस्मीक: संयुक्त ल का लोप, म को द्वित्व, दीर्घ ईकार को हस्त्र, क लोप, अ स्वर शेष, विसर्ग को ओस्व ।
विलियं<बीडितम् - संयुक्त रेफ का लोप, दीर्घ ईकार को हस्त्र, ड को ल, त लोप और अ स्वर शेष।
सिरिसोद शिरीषः-तालव्य श को दन्त्य स, री को हस्व, मूर्धन्य को दन्त्य स, विसर्ग को ओत्व।
- अलिअं , अलीअं अलीकम्-ल में रहनेवाली दीर्घ ईकार को हस्व, क लोप और अ स्वर शेष।
उवणिरं, उवणीअं< उपनीतम्-५ को व, न को ण, ईकार को विकल्प से हस्व, त का लोप और अ स्वर शेष ।
करिसो, करीसोर करीष:-री के स्थान पर विकल्प से रि, मूर्धन्य ष को दन्त्य स, विसर्ग को ओत्व ।
जिवइ, जीवइ जीवति–जकारोत्तर ईकार को विकल्प से इकार, तकार का लोप, इ स्वर शेष।
पाणि,पाणीअं८ पानीयम्-न को ण, नकारोत्तर ईकार को विकल्प से इकार, यकार का लोप और अ स्वर शेष।
___ जुण्णं, जिण्णं < जीर्णम्-जकारोत्तर ईकार के स्थान पर विकल्प से उकार और उकाराभावपक्ष में ह, संयुक्त रेफ का लोप, ण को द्वित्व । (ङ) ई = ऊ
तूह ८ तीर्थम्-तकारोत्तर ईकार के स्थान पर ऊकार, संयुक्त रेफ का लोप, थ के स्थान पर हैं।