Book Title: Sucharitram
Author(s): Vijayraj Acharya, Shantichandra Mehta
Publisher: Akhil Bharatvarshiya Sadhumargi Shantkranti Jain Shravak Sangh
View full book text
________________
धर्म और विज्ञान का सामंजस्य निखारेगा मानव चरित्र का स्वरूप
धर्म और विज्ञान दोनों का मानवीय पक्ष अनिवार्य
दस विषय पर किसी कथा का उल्लेख नहीं करेंगे,
'बल्कि सम्बन्धित दो समाचारों का ही विवरण यहां पर दे रहे हैं
पहला समाचार है-हैदराबाद (आन्ध्रप्रदेश) का। एक समारोह में मिसाइल तकनीक के जनक, भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति) ने अपने जीवन की एक पुरानी घटना का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि कोई 38 वर्ष पहले त्रिवेन्द्रम (केरल) के एक छोटे से गांव में स्थित चर्च के बिशप से पूछा गया कि क्या वे 'गॉड' के इस निवास को वैज्ञानिक मिशन को दे सकेंगे? बिशप ने प्रार्थना में आए भक्तों से कहा कि मेरे साथ एक विख्यात वैज्ञानिक है, जो इस थुम्बा चर्च और मेरे घर को भी लेना चाहते हैं ताकि वे यहां अन्तरिक्ष की शोध का काम शुरु कर सकें। यह विज्ञान व अध्यात्म का मिलन है और मैं दैविक आशीर्वाद चाहता हूं कि जनता का भला हो। भक्तों ने 'आमेन' कह कर अपनी स्वीकृति दी और अन्तरिक्ष वैज्ञानिक विक्रम साराभाई ने वहां जो केन्द्र खोला वह अभी तक वहां चल रहा है जिसका नाम है थुम्बा इक्वेटोरियल रॉकेट लांचिंग स्टेशन। यह विवरण
328