Book Title: Solahkaran Dharma Dipak
Author(s): Deepchand Varni
Publisher: Shailesh Dahyabhai Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 13
________________ सोलहफारण धर्म । उपर कहे अनुसार सत्वों तथा देव, धर्म, गुरुका श्रद्धान करते हुए सम्यग्दर्शनको बढ़ानेवाले अष्ट अङ्गोंको भी धारणा करना चाहिये । क्योंकि कहा है दर्शनम् नाङ्गहिनं स्यादल छेतु भशवलिम् । मात्राहीनस्तु किम् मंत्रो विषमच्छी निरस्यति । ६० ।। (धर्मसंग्रहश्रावकाचार अ० ४) अर्थ-अङ्गहीन सम्यग्दर्शन संसारसंततिको छेदनको समर्थ नहीं है, जिस प्रकार मात्राहीन मंत्र विषवेदनाको दूर नहीं कर सकता है । इसलिये निम्न लिखित अष्ट अङ्गोंको भी धारण करना आवश्यक है १) निःशदूत- अर्थात् जिनागममें शंका न करना, परन्तु इसका यह अर्थ नहीं है कि समझने में न आवे तो पूछना भी नहीं, प्रश्न भी नहीं करना, केवल समझे वा न समझ परन्तु हां हां महाराज, जी महाराज कहते जाना इत्यादि । किन्तु अभिप्राय यह है कि मनमें यह हड़ श्रद्धान रखना कि जिनेन्द्र भगवानने तत्त्वका जो स्वरूप कहा है, वह तो यथार्थ ही है । परन्तु मेरी बुद्धिमंदताके कारण समझमें नहीं आया इसलिये समझने के अभिप्रायसे (जिज्ञासु भावसे) सवितंकों द्वारा प्रश्न करके समझाने में निःशाशित अङ्ग खंडित नहीं किन्तु मंडित होता है । कारण हांजी हांजी द्वारा मानी हुई बातमें कभी भूल होना, भ्रम पड़ना थान भ्रष्ट हो जाना भी संभव है । परन्तु वादविवादपूर्वक समझे हुए विषयमें फिर शंका ही नहीं रहती है। क्योंकि वह समझकर ग्रहण करता है । परन्तु जो लोग समझते तो कुछ नहीं है; केवल कुतकों द्वारा समय नष्ट करना चाहते हैं उनके लिये चाहे जो नियम

Loading...

Page Navigation
1 ... 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129