Book Title: Solahkaran Dharma Dipak
Author(s): Deepchand Varni
Publisher: Shailesh Dahyabhai Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 19
________________ सोलहकारण धर्म | जिन लो उल्टै माठ दोष इत्यादि पचीस मल दोष हैं उनको सर्वथा प्रकारसे टालकर निर्मल सम्यग्दर्शनको धारण करना चाहिये । [ निर्मल सम्यग्दर्शनके प्रगट होनेसे प्रशम, संवेग, अनुकम्पा, ओर आस्तिक्यता तथा मैत्री प्रमोद कारुण्य और माध्यस्थ इत्यादि चार चार भाव भी प्रकट होते हैं । । प्रशम - अर्थात् कषायोंकी मंदता होनेसे विषयों में अरुचिका होना । सम्वेग – संसार के दुःखोंसे भयभीत रहना तथा धर्मानुराज सहित यथाशक्ति संयम धारण करना । अनुकम्पा - प्राणी मात्र पर दयाभावका होना । आस्तिक्य- धर्म और धर्म के फलमें श्रद्धा ( दृढ़ विश्वास ) का होना अर्थात् कभी भी कठिनसे कठिन अवसर आनेपर ( रोग, शोक, भय, विश्मय, खेद, दरिद्रता इत्यादि उपस्थित होनेपर ) भी मनमें इस प्रकारको शंका न होना, कि धर्म करनेसे हो धर्मात्माओं को कष्ट आते हैं, और पापी आनन्द मनाते हैं, या यह पंचमकाल है, इसमें धर्म नहीं फलता, पाप हो फलता है इत्यादि । यद्यपि यह देखनेमें जाता है, कि वर्तमान में बहुत से सदाचारी पुरुषोंको कष्ट और पापियोंको सुख भोगने में आता है. परन्तु इससे यह न समझना चाहिये कि धर्मका फल दुःख और पापका फल सुख है, किन्तु यही दृढ़ विश्वास रखना चाहिये कि सदैव धर्मसे सुख और पाप से दुःख ही मिलता है । कितनी हो बहिनें मातायें केवल इसलिये ही पवित्र दिगम्बर २

Loading...

Page Navigation
1 ... 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129