Book Title: Solahkaran Dharma Dipak
Author(s): Deepchand Varni
Publisher: Shailesh Dahyabhai Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 24
________________ २२ ] सोतहकारण मर्म । (२) विनयसम्पन्नता । विनय-अर्थात् नम्रतापूर्वक निष्कपट भावसे आदरसत्कार करना । विनय पांच प्रकारकी होती है-दर्शन, ज्ञान चारित्र, तप और उपचार विनय । दर्शनविनय-सम्यग्दर्शन निर्दोष धारण करना तथा सम्यगरदृष्टी जीवोंका यथासंभव आदरसत्कार करना । ज्ञानविनय-सम्यग्ज्ञानको धारण करना तथा सम्यग्ज्ञानी पुरुषोंका तथा सम्यग्ज्ञानका विनय ( यथासंभव आदरसत्कार) करना और उन ग्रन्योंका जिनमें सम्यग्ज्ञानका कथन किया गया है. यथायोग्य पूजनादि करना, परन्तु केवल ग्रन्थोंकी पूजन व उन्हें अच्छेर वेष्टनोंमें लपेट कर रख देना तथा नमस्कार इत्यादिको ही ज्ञानविनय न समझ लेना चाहिए । यथार्थ में ज्ञानविनय वही है, जो सम्यग्ज्ञानको धारण करना, पढ़ना, पढ़ाना उपदेश सुनकर सरलता व नम्रतापूर्वक धारण करना, उपदेश देना, सम्यग्ज्ञानका प्रचार करना, ग्रन्थोंका प्रकाश व प्रचार करना इत्यादि । __चारित्रविनय-सम्यक्चारित्र यथाशक्ति रुचिपूर्वक कल्याण कारी जानकर धारण करना, तथा सम्यकचारित्रके धारी पुरुषोंम पूज्यभाव रखना, उनकी विनय सुभूषा सत्कारादि करना । तपविनय-पथाशक्ति इन्द्रियोंको वश करके मनको वश करना और सम्यक् तपधारी साधु तपस्वियोंमें पूज्य भाव रखना, उनकी विनय सुश्रूषा वयावृत्त सत्कारादि करना । उपचारविनय--अपनेसे गुणाधिक्य पुरूषों में भक्तिभाव

Loading...

Page Navigation
1 ... 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129