Book Title: Solahkaran Dharma Dipak
Author(s): Deepchand Varni
Publisher: Shailesh Dahyabhai Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 35
________________ सोलहकारण धर्म । १ वह इस भव नाश होना तो दूर रहा, परन्तु परभव तक साथ जाता है । एक विचित्रता इसमें यह है कि यह देनेसे बढ़ता है और न देनेसे घटने की संभावना रहती है । राजाका मान उसके जीतेजी उसीके राज्यक्षेत्र में होता है, परन्तु - ज्ञानीका सम्मान सर्वत्र और सदा होता रहता हैं । भाज न तो चौबीसों ( ऋषभनाथसे लेकर महावीरस्वामी तक ) तीर्थंकर विद्यमान हैं, न बाहुबलि भरत आदि केवली, न कुन्दकुन्दाचार्यं, न समंतभद्राचार्य न अकलंकाचार्य, न जिनसेना 'वार्य न अमृतचंद्र कवि, न द्यानतराय कवि, न दौलतराम कवि, न बनारसीदासजी, न भैया भगवतीदास, न वृन्दावन, न भागचंद, न टोडरमलजी, न पंडित आशावरजी, न सदासुखदासनी, न जयचन्दजी इत्यादि । परन्तु अहा ! आज भी उनकी वाणी और उनके कृत्योंके कारण वे अमर हो रहें हैं । उनके ज्ञान ही की यह महिमा है कि हम लोग उनको वाणी, उनके अनुभव और उनके हितोपदेशों से आनंद - लाभ कर रहे हैं । हम आज भी उनके इस वसुन्धरापर विद्यमान न होते हुवे परोक्ष रीतिसे उनका सत्कार करते हैं, पूजा करते हैं. उनके स्मारकरूप तदाकार प्रतिबिम्ब (मूर्ति) बनाकर रखते हैं, उस मूर्तिके सन्मुख उनका गुण स्तवन करते हैं । क्या कोई भी जैना किसी मूर्तिकी पूजा करता है ? क्या जैनी मूर्तिपूजक है ? नहीं कभी नही । वे किसी अचेतन मूर्तिकी पूजा कभी नहीं करते हैं, ३

Loading...

Page Navigation
1 ... 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129