Book Title: Solahkaran Dharma Dipak
Author(s): Deepchand Varni
Publisher: Shailesh Dahyabhai Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 14
________________ सोलहकारण धर्म । बना लिया जाय । इसलिये सम्यग्दृष्टि पुरुष सदव जिनागम में श्रद्धा रखकर : करी है । (२) नि:काक्षित-अर्थात् संसारके विषयभोगीको विनाशोक और दुःखोंसे भरे हुए जानकर उन में लवलीन नहीं होना । अर्थात् भोगाकांक्षा रूप निदानादि न करना । ३. निबिचिकित्सा-साधर्मीजनों व रत्नत्रयके धारी साधुजनों के मलिन शरीरको देखकर घृणा न करके उनके गुणामें अनुराग करना । तथा ग्लानि रहित हो वैयावृत्तादि करना । (४) अनुहष्टि -देव अदेव, धर्म अधर्म, सुगुरु कुगुरु, इत्यादिका विचार करके उनमें भेद करना, और देव, धर्म, गुरु, तत्वादिका यथार्थ श्रद्धान करके शेषको मन, बचन, काय व कृत कारित अनुमोदनापूर्वक त्याग करना । (५) उपहन-जिन कारणोंसे सस्य धर्मपर झूठे आसेप होते हों व धर्मका हास्य या निंदा होतो हो, उन कारणोंको रोके, दबावे, तथा प्रगटपने अपने गुणों की प्रशंसा और दूसरोंके छते व अनछत गणों की निंदा नहीं करना । (६) स्थितिकरण सम्यग्दर्शन व सभ्याचारित्रसे डिगते हुवे जीवाको उपदेशादि द्वारा अथवा अन्य किसी प्रकारसे स्थिर करना । (3 वात्सल्य----साधर्मी भाइयोके प्रति तथा जीव मात्रासे भी गाय और उसके बछडेके समान निष्कपट प्रेम रखना, और स्वशक्ति अनुसार उनकी सेवा सुश्रुषा, सहायता व भक्ति आदि करना। () प्रभावना-सर्वत्र सर्वोपरि सच्चे ( जैन धर्मका .अभावं प्रगट करना ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129