________________
"सम्मेद शिखर-विवाद क्यों और कैसा?"
13
अर्जित उपलब्धि बालू का एक ऐसा ढेर है जो कभी भी न्याय की तेज हवा के झोके से ढह जायेगी। __अन्त में, मैं आदरणीय मंगलचंदजी सा भण्डारी, श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ मद्रास-5 के पूर्व अध्यक्ष श्री बादलचन्दजी भण्डारी, श्री उमेशजी भण्डारी एम.कॉम एवं श्री जिनेन्द्रजी भण्डारी के प्रकाशनव्यवस्था को तीव्रगति दिलाने हेतु दिये गये सहयोग एवं हमारी मन्दिर समिति के अध्यक्ष आदरणीय डा. जयचन्दजी साहब बैद के उल्लेखनीय सहयोग के प्रति आभार प्रदर्शित करना चाहूंगा।
9, वीर लोकाशाह कॉलोनी पुष्कर रोड, अजमेर (राज.) 052754 पी.पी. 15 जून 1998
रिखबचन्द भण्डारी मंत्री-श्री वासुपूज्य स्वामी जैन
श्वेताम्बर मन्दिर
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com