________________
28
श्री वासुपूज्य स्वामी जैन मन्दिर का संक्षिप्त परिचय
पूज्य स्वामी
नूतन मन्दिर के निर्माण का एक दृश्य
प.पू. राजस्थान केसरी, आचार्य भगवन्त श्री मनोहर सूरीश्वरजी म.सा. 12 जनवरी, 1983 को पुष्कर रोड के जैन धर्मावलम्बियों से नूतन मन्दिर निर्माण की चर्चा करते हुए। प.पू. आचार्य श्री ने इस क्षेत्र में उस समय जो जैन लघुतीर्थ के निर्माण की कल्पना की थी वह प. पू. गुरु भगवन्तों के आशीर्वाद से अब साकार होने जा रही है।
bandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com.