________________
श्री वासुपूज्य स्वामी जैन मन्दिर का संक्षिप्त परिचय
(स्व. आचार्य श्री मनोहर सूरीश्वरजी म.सा.)
हर दिल है सोगवार तो हर आँख अश्कवार । यह कौन आज अज्म से उठकर चला गया |
श्री वासुपूज्य स्वामी जैन श्वेताम्बर मन्दिर निर्माण के प्रथम प्रेरक - स्व. राजस्थान केसरी, आचार्य श्री मनोहर सूरीश्वरजी म.सा. के चरण कमलों में कोटि-कोटि वन्दना।
-मोहनराज भण्डारी अध्यक्ष - श्री जैन श्वेताम्बर श्री संघ (रजि.) अजमेर प्रादेशिक प्रतिनिधि - सेठ श्री आनन्दजी कल्याणजी पेढ़ी, (अहमदाबाद)
62, महावीर कॉलोनी पुष्कर रोड, अजमेर (राज.)