________________
श्री वासुपूज्य स्वामी जैन मन्दिर का संक्षिप्त परिचय
श्री.बावरन्यजनबेताम्बर मदिर
उकरण, अजमेर (राज)
नूतन मन्दिर का साईट प्लान एवं इन्सेट में मन्दिर-निर्माण के प्रेरक, शुद्ध संयम धारक, आध्यात्मयोगी, आचार्य श्री कलापूर्ण सूरीश्वरजी म.सा. । आचार्य श्री अपने जीवन के पचहतर वर्ष पूर्ण कर चुके हैं।
आध्यात्मयोगी एवं दिव्य पुरुष के अमृत महोत्सव वर्ष 19971998 के उपलक्ष्य में जैन लघुतीर्थ का अनूठा उपहार आध्यात्मिक नगरी अजमेर के जैन धर्मावलम्बियों के लिये ..... जो जन-जन की श्रद्धा, आस्था एवं प्रेरणा का स्त्रोत बनकर एक ध्रुव नक्षत्र की भांति सदा दमकता रहेगा।
आचार्य श्री के विराट और निस्सीम व्यक्तित्व को परिभाषित करने का हर प्रयास बाल-चेष्टा जैसा है।
-दलपतराज भण्डारी
साहित्य सुधाकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर