________________
श्री वासुपूज्य स्वामी जैन मन्दिर का संक्षिप्त परिचय
निर्देश एवं आशीर्वाद के फलस्वरूप ही अजमेर शहर में बना। अजमेर शहर में कोई भी शिखरबन्द मंदिर नहीं था। इस मन्दिर की अभी प्रतिष्ठा नहीं की गई है। यहां के श्रद्धालुओं की इच्छा है कि मंदिर की प्रतिष्ठाभी आचार्य श्रीमद्विजय कलापूर्ण सूरीश्वरजी म.सा. से ही कराई जाये ।
बस्ती के आसपास जो कॉलोनियां बसी हुई हैं वे भी जैन कॉलोनियों का संकेत कराती हैं जैसे महावीर कॉलोनी, अरिहन्त कॉलोनी और यह वीर लोकाशाह कॉलोनी इन सभी कॉलोनियों की आबादी से यह पूरा क्षेत्र एक तरह से जैन क्षेत्र बन गया। दूसरे शब्दों में यह जैन बाहुल्य क्षेत्र है। इस क्षेत्र में सभी मकान शहर के अन्य मकानों की अपेक्षा काफी अच्छे हैं। इस मंदिर पर करीब ग्यारह लाख खर्च हो चुके हैं और इतनी ही राशि और खर्च होनी है।
- दैनिक "नवज्योति " अजमेर के 3 जनवरी 1996 के अंक से साभार ।
34
श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मन्दिर मालवीय नगर, जयपुर
दर्शन-वन्दन हेतु सादर आमंत्रण हीराचन्द बैद
40, कल्याण कालोनी, मालवीय नगर,
जयपुर-302017
फोन : 551291
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com