________________
66
"सम्मेद शिखर-विवाद क्यों और कैसा?''
चौपड़ा कुण्ड पर मनाये जाने की सूचना है । जबकि यह स्पष्ट हो चुका है कि चौपड़ा कुण्ड एक विवादित स्थल है एवं विभिन्त न्यायालयों में मामले लम्बित हैं तथा इसी के अनुरूप ही आप लोगों द्वारा पर्चा भी छपवाया गया है।
___ अतः उपरोक्त के क्रम में स्पष्ट करना है कि आप लोगों द्वारा जिला प्रशासन के साथ धोखाधड़ी एवं गलत तथ्यों को प्रेषित किया गया है तथा पर्चा इसके विपरीत छपवाकर धार्मिक उन्माद पैदा करने एवं विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की जा रही है । आप दो दिनों के अन्दर स्पष्ट करें कि धार्मिक उन्माद पैदा करने एवं विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के लिए क्यों नहीं आप लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाय। फिलहाल उक्त पूरे कार्यक्रम पर रोक लगायी जाती है । यह भी स्पष्ट करें कि क्या यह पर्चा माननीय उद्य न्यायालय द्वारा दिये गये अध्यतन आदेश तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जंगल क्षेत्र में गतिविधि पर रोक तथा धार्मिक स्थल को १९४७ की स्थिति में बने रहने के नियम के प्रतिकूल यह कार्यवाही नहीं है ?
प्रतिलिपि आरक्षी अधीक्षक/वन प्रमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पदाधिकारी, गिरिडीह को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित । अनुरोध है कि आप तीनों व्यक्तिगत रूप से उपरोक्त स्थिति को नियमानुसार समीक्षा कर लें एवं एक सुस्पष्ट प्रतिवेदन दें कि क्या उक्त कार्यक्रम आयोजित होने दिया जाय या नहीं या नियमानुकूल है या नहीं ?
___ प्रतिलिपि उप विकास आयुक्त/अपर समाहर्ता, गिरिडीह को Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com