________________
श्री वासुपूज्य स्वामी जैन मन्दिर का संक्षिप्त परिचय
शिलान्यास महोत्सव 12 जून, 1986 का एक दृश्य
मन्दिर सलाहकार बोर्ड के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार श्री मोहनराज भण्डारी, समाजरत्न श्री शंकरलाल मुणोत (नूतन मन्दिर निर्माण के प्रमुख सहयोगी व सलाहकार) से विचार-विमर्श करते हुए। पास में बैठे हुए- मास्टर श्री धनरूपमल मुणोत, श्री मिलापचन्द जैन व श्री कुशलचन्द संचेती आदि।
.