________________
22
श्री वासुपूज्य स्वामी जैन मन्दिर का संक्षिप्त परिचय
गत 26 मई 1991 को प्रतिमा प्रवेश महोत्सव पर समाजरत्न श्री हीराचन्द बैद (जयपुर) का स्वागत करते हुए मन्दिर के अध्यक्ष डा. जयचन्द बैद।
प्रसिद्ध उद्योगपति एवं प्रमुख समाजसेवी श्री सुगालचंद जैन चैन्नई, गत 3 अक्टूबर, 1997 को अजमेर में जैन आराधना भवन की जमीन आदि का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए तथा श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ मद्रास-5 के पूर्व अध्यक्ष एम. बादलचंद भण्डारी, मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष डा. बैद एवं मन्दिर कमेटी के संयोजक जी.आर. भण्डारी जानकारी कराते हुए।