________________
श्री वासुपूज्य स्वामी जैन मन्दिर का संक्षिप्त परिचय
13
AIMIMARom
आचार्य श्री कलापूर्ण सूरीश्वरजी म.सा. का अजमेर आगमन
प.पू. आध्यात्मिकयोगी, आचार्य भगवन्त 1008 श्रीमद्विजय कलापूर्णसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा का 22 मार्च 1985 को आध्यात्मिक नगरी "अजमेर" में भव्य प्रवेश हुआ।
आचार्य श्री का आशीर्वाद एवं निश्रा नूतन मन्दिर निर्माण के लिये संघ को मिली।
आध्यात्मिकयोगी इस शताब्दी के महान् सन्त ही नहीं, प्रभु-भक्ति के परम प्रतीक भी है । प्रभु के प्रति उनकी अनन्य भक्ति देख कर हम भाव-विभोर हो जाते हैं।
-श्री गौतम सुमन सम्पादक - "अध्यात्मक वाणी", चैनई