________________
"सम्मेद शिखर-विवाद क्यों और कैसा?"
श्वेताम्बर समाज के प्रतिनिधिः 6. श्री कमलसिंहजी रामपुरीया, कलकत्ता 7. श्री हरखचंदजी नाहटा, दिल्ली 8. श्री अशोकभाई गांधी, अहमदाबाद 9. श्री शनाभाई टी.शाह, मुंबई 10. श्री आर.एस.जैन, कलकत्ता (इस बीच श्री जैन का दुःखद अवसान हुआ है, उनके स्थान पर नियुक्ति करने की कार्यवाही चल रही है।) दिगंबर समाज के प्रतिनिधिः 11. श्री बसंतलाल दोशी, मुंबई 12. श्री डी.के.जैन, नोयडा 13. श्री महावीरप्रसाद शेठी, गिरिडीह 14. श्री विजयकुमार जैन, गिरिडीह 15. श्री कैलाशचंद जैन, पटना कमिटी अपने संचालन के नियम अपने आप बनायेगी। यह आपकी जानकारी के लिये है।
(वही.ट्रस्टी)
( हमें यह सदा स्मरण रखना चाहिए कि सभी कार्य जब धर्मानुसार अर्थात् सत्यो एवं असत्य का विचार करके करते हैं तभी हम प्रभु-कृपा के पात्र बनते हैं।
___ -मोहनराज भण्डारी
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com