________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www. kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
दृश्य २ ]
बलभद्रदेशका राजकुमार ।
मुझमें इतनी योग्यता नहीं कि, मैं अपने भावोंको कवितामें तुमपर प्रकट कर सकूँ; पर विश्वास रखना, मैं तुम्हें अपने प्राणोंसे भी अधिक चाहता हूँ ।
तुम्हारा निरन्तर प्रेमी
जयन्त ।
37.
मेरी आज्ञाधारी लड़कीने यह पत्र मुझे दिखला दिया । और भी जो जो बातें जयन्तने अवसर पाकर उससे कही थीं वे सब उसने मुझसे कह दी हैं ।
रा०—पर उसके प्रेमको वह किस दृष्टिसे देखती है ?
धू० - आप मुझे किस दृष्टिसे देखते हैं ?
रा० - मैं आपको आज्ञाधारी और विश्वसनीय पुरुष समझता हूँ ।
धू० बस, मैं भी यही चाहता हूँ कि महाराजको इस बातका प्रत्यक्ष प्रमाण मिल जाय । कमलाके मुँह सुननेके पहिले ही मैं ताड़ गया था कि जयन्तका दिल उसपर लगा है; और यह बात मालूम होनेपर भी मैं यदि चुपचाप बैठा रहता, या उस भोर आनाकानी करता तो, महाराज और आप - रानी साहब, मेरे विषय में आपलोग क्या सोचते ? पर नहीं, - मैंने वैसा नहीं किया; किन्तु उन दोनोंको प्रेमजालसे बचानेका उद्योग करने लगा मैंने अपनी बेटीसे कह दिया कि जयन्त राजकुमार है । उसकी और तुम्हारी बराबरी नहीं हो सकती ; इस लिये उससे तुम्हारा विवाह होना असम्भव है । और मैंने यह भी कह दिया था कि तुम घर के अन्दर ही रहा करो - उसके सामने बहुत आया जाया न करो । यदि उसकी
For Private And Personal Use Only