________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www. kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
दृश्य ६ ]
बलभद्रदेशका राजकुमार ।
१३३
उनकी हत्या की उसका शिर काटा जायगा । अच्छा, आओ, अब चलें । ( जाते हैं )
--
छठा दृश्य । स्थान- किले में एक कमरा ।
विशालाक्ष और एक नौकर प्रवेश करते हैं ? विशा० - वे कौन हैं जो मुझसे भेंट किया चाहते हैं ।
नौकर वे माँझी हैं, सरकार । और कहते थे, सरकार के नाम उनके पास कोई चिट्ठी है ।
0
विशा० - अच्छा, उन्हें भीतर भेज दो । ( नौकर जाता है । ) समझ में नहीं आता कि मेरे नाम चिट्ठी भेजनेवाला महाराज जयन्तके सिवा और कौन है ।
( मल्लाह आते हैं । )
मल्लाह -- सरकार, ईश्वर आपका भला करे ! विशा० - वह तुम्हारा भी भला करे !
01
मल्लाह - अगर वह चाहे, सरकार, तो उसके लिये यह कुछ भी कठिन नहीं है । लीजिये सरकार ! यह चिट्ठी आपके नाम है । श्वेतद्वीप जो वकील भेजे गये थे उन्हीं की यह चिही है । विशालाक्ष आप हीका नाम है न ?
I
विशा० - ( पढ़ता है ) " विशालाक्ष ! यह चिट्ठी पढ़ लेने पर इन मल्लाहों को राजासे भेंट करने का कोई रास्ता बता दो । राजाको देने के लिये इनके पास मैंने पत्र दिये हैं । समुद्रयात्रा में पूरे दो दिन भी नहीं
For Private And Personal Use Only