Book Title: Jayant Balbhadra Desh ka Rajkumar
Author(s): Ganpati Krushna Gurjar
Publisher: Granth Prakashak Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 179
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir १६० जयन्त लिये उसे अत्यन्त दुःख करते देख मुझसे न रहा गया । विशा०-- चुप चुप, कोई आता है । कौन है ? ( हारीत प्रवेश करता है | ) 1 हारीत --- महाराज ! आपके लौट आनेसे सबको आनन्द हुआ है ! जयन्त——- इस खुश खबरीके लिये, मैं आपको धन्यवाद देता हूँ । (विशालाक्ष से ) इस देशी कुत्तेको पहिचानते हो १ [ अंक ५ विशा० - नहीं, महाराज | जयन्त --- तब तो तुम बड़े भाग्यवान् हो; क्योंकि इसे पहिचानना ही बुरा है । इसकी बहुत सी जायदाद है; और अगर किसी पशुके पास भी बहुत सी जायदाद हो तो वह राजाके साथ बैठकर बेखटके खा सकता है— फिर उसे कोई रोक टोक नहीं । यह है महान् मूर्ख, महा बदचलन, पर इसके पास विपुल धन तो है । हारी ० महाराज ! अगर आपको फुर्सत हो तो मैं आपसे महाराजका एक सन्देसा कहूँ । जयन्त—- हाँ, हाँ, कह डालिये, मैं सुननेके लिये तैय्यार हूँ । पर बारा अपना साफ़ा तो ठिकानेसे बाँधिये; वह सिर ढांकनेकी चीज़ है । हारी० - मुझे बहुत गर्मी मालूम होती है, महाराज ! जयन्त - गर्मी नहीं, सर्दी है । उत्तरसे हवा बहती है । हारी० - हाँ, महाराज; कुछ सर्दी है सही । जयन्त - पर, मुझे तो गर्मी मालूम होती है, और मेरे ऐसा जिसका मिजाज होगा उसे भी इस समय गर्मी ही मालूम होगी । 1 हारी० - सचमुच, महाराज, बड़ी गर्मी है । ओफ़ ! कैसी सख्त गर्मी है ! कैसी है सो कहते नहीं बनता। पर, महराज, आपके For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195