________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www. kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
दृश्य १ ]
बलभद्रदेशका राजकुमार ।
१५१:
होनेसे तबियत घबराने लगती है और रोलाई आती है । इस जगह उसके होठ थे ! न जाने कितने बार मैंने उन्हें चूमा होगा ! हा ! घोंघा ! तू लोगोंको चिढ़ाता था ! अब क्यों नहीं चिढ़ाता ? तू नाचता था, गाता था ! अब वह तेरा नाचना और गाना कहाँ चला गया ? तेरी हँसोड़पर बातें सुन लोग दांत निपोरते थे, पर अब तूने आपही दांत निपोर दिये हैं । बोल, अब तूने एकदम उदास सूरत क्यों बना ली ? जा; शहर की स्त्रियांस जाकर कह दे कि तुमलोग खूब शृंगार करके सुन्दर बनने की हज़ार कोशिश किया करो पर अन्तमें तुम्हारी यही गति होगी । इसपर वे खिलखिलाकर हँसेंगी । हँसने दो । विशालाक्ष ! एक बात बतलाओगे ?
विशा० – कहिये, महाराज, क्या बात है ?
जयन्त- क्या सिकन्दरशाह कब्र में गाड़ेजानेपर ऐसा ही दीखता
होगा ?
विशा० हाँ, और क्या ? ऐसा ही दीखता होगा | जयन्त — और उसे ऐसी ही बदबू आती होगी ? उँ: !
-
( नाकमें कपड़ा लगाकर खोपड़ी नीचे रखता है | )
विशा० -बस, ऐसी ही बदबू आती होगी । जयन्त---विशालाक्ष, देखा, मनुष्यकी क्या क्या दुर्गति होती है ? क्यौंजी, कल्पनाले क्या यह बात सिद्ध नहीं हो सकती कि सिकन्दर ग्राहकी मिट्टी किसी बिलके बन्द करनेमें काम आई होगी ?.
●
विशा -हो क्यों नहीं सकती, पर बड़ी तरद्दुद उठानी पड़ेगी । जयन्त-नहीं नहीं, इसमें रत्तीभर भी तरद्दुद न होगी । जरा सूक्ष्म विचार करना चाहिये । देखो, इस तरहः
- सिकन्दरवाह.
For Private And Personal Use Only