________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www. kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
५९
है कि, वह
धन भी
खूब कमाती थी । फिर वह नगर नगर क्यों भटकती है ? नय - मैं समझता हूं कि इधर नाटकोंमें जो नया ढंग निकल पड़ा है इससे उसे बाहर जाना पड़ा हो ।
दृश्य २ ]
बलभद्रदेशका राजकुमार ।
जयन्त — यहां उसकी बड़ी प्रसिद्धी है ;
और सुना
जयन्त - क्या उसकी अब भी वही इब्बत है ? तमाशबीनोंकी वैसी ही भीड़ होती है ?
नय - नहीं महाराज, पहिली बात तो अब नहीं रही । जयन्त - क्यों, ऐसा क्यों हुआ ? क्या मण्डली मुर्चा खा गई ?
नय— नहीं, नहीं, बात यह है कि आजकल नाटकों में लड़कों की ही बात और इज्ज़त है । रंगमँचपर ज़रा ज़रासे लड़के आते हैं; नाचते हैं, गाते हैं, मटकते हैं; उसीमें लोग मस्त रहते हैं । ताल सुरका ख्याल कौन करता है ! मतलब कौन देखता है ? अभिनय कौन समझता है ? आँखोंको तो ये ही बने ठने लड़के अच्छे लगते हैं । इन्हीं चलती है । सब कंपनियोंका यही हाल है !
जयन्त - क्या कहा, ये जरा जरासे लड़के हैं ? इन्हें सम्भालता कौन है ? इनकी जीविका कैसे चलती है ? घर छोड़ ये नाटकोंमें कैसे आ जाते हैं ? और इनकी आवाज़ बिगड़नेपर ये कैसे अपना पेट भरेंगे १ दाढ़ी मोछ निकल आनेपर और चेहरेकी रौनक जानेपर इनका क्या हाल होगा ? लड़कई है तबतक किसी तरह समय बिता रहे हैं । खाने पीनेकी कोई फ़िक्र नहीं । अच्छा खाना मिलता है, अच्छे कपड़े मिलते हैं, शौकीनीका हौसला पूरा करते हैं; और रात दिन स्वार्थी, लंपट और नीच लोगोंकी संग सोहबत में रहते हैं । इनकी बड़ी दुर्गति होती है । पीछे बहुत पछताते हैं ।
For Private And Personal Use Only