________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
दृश्य ३] बलभद्रदेशका राजकुमार।
और जानवर पालते हैं ; और अपना शरीर कीड़ोंके लिये पोसते हैं । इन कीड़ोंके लिये क्या मोटा ताज़ा राजा और क्या दुबला पतला भिखारी दोनों एकसा हैं । यदि कुछ भेद है तो बस इतना ही, कि एक पूरी और दूसरी कचौरी । बस, अन्तमें सबकी यही गति है।
रा०-हा: !
जयन्त.--कीड़े राजाको खा जाते हैं, मछली कीडोंको खाती है, और भिखमङ्गे मछली खाते हैं।
रा०—फिर ? तुम्हारा मतलब क्या है ?
जयन्त-कुछ नहीं ; मैंने केवल यही दिखलाया कि राजा महाराजा भिखमङ्गोंकी अंतड़ियोंमेंसे होकर कैसे बाहर आते हैं।
रा.--खैर, यह तो कहो धूर्जटि कहाँ हैं ।
जयन्त-स्वर्गमें । किसी दूतको वहां ढूंढने भेज दीजिये । अगर वहां पता न लग सका तो नरकमें ढूंढने आपको ही जाना पड़ेगा। और सच बात यह है कि यदि एक महीनेके भीतर आपको उनका पता न लगानो सोढ़ीपरसे बरामदेमें जाते हुए आपको उनकी महक आवेगी।
रा.-( नौकरोंसे ) जाओ, एक बार वहां भी खोजो। __ जयन्त-डरिये मत, जबतक आप नहीं जायंगे तबतक वे वहांसे भाग नहीं सकते । ( नौकर जाते हैं। )
रा-जयन्त ! तुम्हारे इस भयङ्कर कामका हमें बड़ा दुःख है। खास कर तुम्हें बचानेके लिये हमने यह तदबीर सोची है कि अब बहुत जल्द तुमको यहांसे कहीं विदेश भेज दिया जाय ; इस लिये अब तुम श्वेतद्वीप जानेके लिये तैय्यार हो जाओ । जहाज तैय्यार है ; हवा
For Private And Personal Use Only