Book Title: Agam 02 Ang 02 Sutrakrutanga Sutra Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni, Shreechand Surana, Ratanmuni, Shobhachad Bharilla
Publisher: Agam Prakashan Samiti
View full book text
________________ 262 सूत्रकृतांग-पचम अध्ययन-नरकविभक्ति होती, जो जानवरों की कत्ल एवं मछलियों का वध करके अपनी जीविका चलाते हैं, जिनके परिणाम सदैव प्राणिवध करने के बने रहते हैं, जो कभी प्राणिवध आदि पापों से निवृत और शान्त नहीं होते, ऐसे पापकर्मी मूढ़ जीव अपने किये हुए पापकर्मों का फल भोगने के लिए नरक में जाते हैं। इसी तथ्य को शास्त्रकार ने संक्षेप में तीन गाथाओं में व्यक्त किया है-~'जे केई बाला"नरए पडंति' 'तिव्वंतसे" सेयवियस्स किंचि', और 'पागम्भिपाणे घातमुवेति बाले / 2 वे पापो कैसे-कैसे नरक में जाते हैं ?- नरक तो नरक ही है, दुःखागार है, फिर भी पापकर्म की तीव्रता-मन्दता के अनुसार तीब-मन्द पोड़ा वाली नरकभूमि उन नरकयोग्य जीवों को मिलती है / प्रस्तुत में सुत्र गाथ 302 और 304 में विशिष्ट पापकमियों के लिए विशिष्ट नरकप्राप्ति का वर्णन किया गया है-(१) ते घोररूवे तमिसंधयारे तिव्वाभितावे नरए पडंति' तथा (2) णिहो णिसं गच्छइ अंतकाले उवेइ दुग्गं ।'-पहले प्रकार के पापकर्मी एवं रौद्र बालजीव जिस प्रकार के नरक में गिरते हैं. उसके तीन विशेषण शास्त्रकार ने प्रयुक्त किये हैं-(१) घोर रूप, (2) तमिस्रान्धकार (3) तीव्राभिताप / नरक में इतने विकराल एवं क्रूर आकृति वाले प्राणी एवं परमाधार्मिक असुर हैं, तथा विकराल दृश्य हैं, इस कारण नरक को घोररूप कहते हैं / नरक में अन्धकार इतना गाढ़ और घोर है कि वहाँ हाथ को हाथ नहीं सूझता, अपनी आँखों से अपना शरीर भी नहीं दिखाई देता। जैसे उल्लू दिन में बहुत ही कम. देखता है, वैसे ही नारकीय अवधि (या विभंग) ज्ञान से भी दिन में मन्द-मन्द देख सकता है। इस संबंध में आगम-प्रमाण भी मिलता है / इसके अतिरिक्त नरक में इतना तीब्र दुःसह ताप (गर्मी) है उसे शास्त्रकार खैर के धधकते लाल-लाल अंगारों को महाराशि से भी अनन्तगुना अधिक ताप बताते हैं। चौथी और पांचवी गाथा में बताए अनुसार जो पापकर्म करते हैं, वे नरक-योग्य जीव अपने मृत्यु काल में नीचे ऐसे नरक में जाते हैं, जहाँ घोर निशा है. अर्थात् -जहाँ उन्हें द्रव्यप्रकाश भी नहीं मिलता और ज्ञानरूप भावप्रकाश भी नहीं / वे नारकीय जीव अपने किये हुए पापकर्मों के कारण नीचा सिर करके भयंकर दुर्गम यातनास्थान में जा पहुंचते हैं, अर्थात्-ऐसे घोर अन्धकारयुक्त नरक में जा गिरते हैं, जहाँ गुफा में घुसने की तरह सिर नीचा करके जीव जाता है / नारकों को भयंकर वेदनाएँ 305. हण छिदह भिदह णं दहद, सद्दे सुणेत्ता परधम्मियाणं / ते नारगा ऊ भयभिन्नसण्णा, कंखंति के नाम दिसं क्यामो // 6 // 306. इंगालरासि जलियं सजोति, ततोवमं भूमि अणोक्कमंता / ते डज्झमाणा कलुणं थणंति, अरहस्सरा तत्थ चिरद्वितीया // 7 // 307. जइ ते सुता वेतरणीऽभिदुग्गा, निसितो जहा खुर इव तिक्खसोता। तरंति ते वेयरणि भिदुग्गं, उसुचोदिता सत्तिसु हम्ममाणा // 8 // 2 सूत्रकृतांग शीलांक वृत्ति पत्रांक 126-127 3 सूत्रकृतांग शीलांक वृत्ति पत्रांक 126-127 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org