Book Title: Agam 02 Ang 02 Sutrakrutanga Sutra Stahanakvasi
Author(s): Madhukarmuni, Shreechand Surana, Ratanmuni, Shobhachad Bharilla
Publisher: Agam Prakashan Samiti
View full book text
________________ 305 सूत्रकृतांग : पंचम अध्ययन : नरक विभक्ति गत जीव पाते हैं और उन्हें रो-रोकर सहन करते हैं, क्योंकि उन्हें सहे विना और कोई चारा नहीं है। __ निष्कर्ष यह है कि दिन-रात नाना दुःखों और चिन्ताओं से सन्तप्त पापकर्मा नारकों के पास उन दुःखों से बचने का कोई उपाय नहीं होता, अज्ञान के कारण न वे समभाव पूर्वक उन दुःखों को सहन कर सकते हैं, और न ही उन दुःख का अन्त करने के लिए वे आत्महत्या करके मर सकते हैं, क्योंकि नारकीय जीवों का आयुष्य निरूपक्रमी होता है, उनकी अकाल मृत्यु नहीं होती। वे पूरा आयुष्य भोग कर ही मरते हैं, बीच में नहीं। यही कारण है कि वे इतने-इतने भयंकर दारुण दुःखों और यातनाओं के समय, या यों कहें कि इतनी-इतनी बार मारे, काटे, पोटे और अग-भंग किये जाने पर मरना चाहते हए भी नहीं मर सकते। सिवाय रोने-धोने करुण-क्रन्दन, विलाप, चीत्कार या प्रकार करने के उनके पास कोई चारा नहीं। परन्तु उनकी करुण पुकार, प्रार्थना, विलाप या रोदन सुनकर कोई भी उनकी सहायता या रक्षा करने नहीं आता, न ही कोई सहानुभूति के दो शब्द कहता है, किसी को उनकी दयनीय दशा देखकर दया नहीं आती, प्रत्युत परमाद्यामिक असुर उन्हें रोने पीटने पर और अधिक कर बनकर अधिकाधिक यातनाएँ देते हैं। उनके पूर्व जन्मकृत पापकर्मों की याद दिलाकर उन्हें लगातार एक पर एक यातनाएँ देते रहते हैं, जो उन्हें विवश होकर भोगनी पड़ती हैं। एक प्रश्न उठता है कि नरक में नारकी जीव का शरीर चूर-चूर कर दिया जाता है, उनकी चमड़ी उधेड़ दी जाती है, मृत शरीर की तरह उन्हें अंधे मुंह लटका दिया जाता है, वे अत्यन्त पीसे, काटे, पीटे और छोले जाते हैं, फिर भी मरते क्यों नहीं ? इसका समाधान सू० गा० 335 के उत्तराद्ध द्वारा करते वणो नाम चिरट्रितिया।' अर्थात- नरक की भूमि का नाम संजीवनी भी है। वह संजीवनी औषधि के समान जीवन देने वाली है, जिसका रहस्य यह है कि मृत्यु-सा दुःख पाने पर भी आयुष्यबल शेष होने के कारण वहाँ नारक चूर-चूर कर दिये जाने या पानी की तरह शरीर को पिघाल दिये जाने पर भी मरते नहीं, अपितु पारे के समान बिखर कर पुनः मिल जाते हैं। नारकी को उत्कृष्ट आयु 33 सागरोपम काल की है। इसीलिए शास्त्रकार नरकभूमि को 'चिरस्थितिका' (अत्यन्त दीर्घकालिक स्थिति वाली) कहते हैं। इसलिए नारकी जीव के मन पर उन भयंकर दुःखों को तीव्र प्रतिक्रिया होने पर भी वे कुछ कर नहीं सकते, विवश होकर मन मसोस कर पीड़ाएँ भोगते जाते हैं / पाठान्तर और व्याख्या-उवरं विकतंति खुरासिएहि-वृत्तिकार के अनुसार-उस्तरा, तलवार आदि 2 सूत्रकृतांग शीलाक वृत्ति पत्रांक 135 से 136 तक का संक्षिप्त सार 3 (क) सूत्रकृतांग मुलपाठ टिप्पण (जम्बूविजयजी) पृ० 58 से 62 तक (ख) सूत्रकृतांग शीलांक वृत्ति पत्रांक 137 का सारांश (घ) 'औपपातिक चरमदेहोत्तमपुरुषाऽसंख्येय वज्युिपोऽनपवायुए:'--तत्वार्थ सूत्र अ०२ सू० 53 4 (क) 'संजीवणा-संजीवन्तीति संजीविनः सर्व एव नरकाः संजीवणा।' -सूत्रकृ० चुणि (मू० पा० टि.) पृ० 56 (ख) 'संजीवनी-जीवनदात्री नरकभूमि:'-सूत्रकृ० शीलांक वृत्ति पत्रांक 137 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org