________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
28. अतिशय :- ऐसी विशेषता जो अन्य किसी में न हो ! जैसे तीर्थंकरों को जन्म से चार, घातिकर्मों के क्षय से ग्यारह तथा देवकृत उन्नीस अतिशय होते हैं ।
29. अतीन्द्रिय ज्ञान :- इन्दियों की मदद बिना जो ज्ञान होता हो, वह अतीन्द्रिय ज्ञान कहलाता है । अवधिज्ञान आदि अतीन्द्रिय ज्ञान कहलाते हैं ।
___30. अदत्तादान :- मालिक की अनुमति बिना वस्तु को उठा लेना , उसे अदत्तादान कहते हैं । इसे चोरी भी कहते हैं ।
31. अधर्मास्तिकाय :- संपूर्ण 14 राजलोक में व्याप्त एक ऐसा द्रव्य जो जीव और पदार्थ को स्थिर रहने में मदद करता है ।
32. अधिकरण :- हिंसा के साधन जैसे - चाकू, छुरी, आदि । 33. अधिगम सम्यक्त्व :- I के उपदेश आदि द्वारा प्राप्त सम्यक्त्व ।
34. अधोलोक :- मध्यलोक से नीचे सात राजलोक प्रमाण अधोलोक है । सात नरकें आदि अधोलोक में हैं ।
35. अध्यवसाय :- मन का परिणाम (विचार)। 36. अध्यात्म :- आत्मा को उद्देशित करके की जानेवाली क्रियाएँ । 37. अध्यात्म शास्त्र :- आत्मा की शुद्धि के उपाय बतानेवाले ग्रन्थ ।
38. अनर्थदंड :- प्रयोजन बिना, निष्कारण की गई हिंसा आदि पाप की प्रवृत्ति को अनर्थदंड कहते हैं अथवा मौज-मजा के लिए जो हिंसा की जाती है, वह भी अनर्थदंड का पाप कहलाता है । जैसे - नाटक, सिनेमा आदि देखना।
39. अभिलाप्य :- जिन्हें वाणी से व्यक्त किया जा सके ऐसे भावों को अभिलाप्य भाव कहते हैं ।
40. अनभिलाप्य :- वाणी के द्वारा जिन भावों को व्यक्त नहीं किया जा सके, उन्हें अनभिलाप्य कहते हैं |
___41. अनपवर्तनीय :- जो आयुष्य किसी उपघात से बीच में टूटे नहीं, उसे अनपवर्तनीय कहते हैं ।
42. अनंतकाय :- कंदमूल ! जिस एक काया में अनंत जीवों का वास हो , उसे अनंतकाय कहते हैं ।
For Private and Personal Use Only