Book Title: Jain Shabda Kosh
Author(s): Ratnasensuri
Publisher: Divya Sanesh Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 22
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org को लेकर जब तक माँ के पास न आए, तब तक माता आराम से सोई हुई होती हैं । 101. अवक्तव्य :- जिन भावों को वाणी के द्वारा व्यक्त न किया जा सके, उन्हें अवक्तव्य कहते हैं । 102. अस्तेय व्रत :- चोरी के त्याग को अस्तेयव्रत कहते हैं । 103. अंग प्रविष्ट :- द्वादशांगी के भीतर रहे हुए श्रुत को अंग प्रविष्ट कहा जाता है । Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir 104. अंगबाह्य :- जिस सूत्र के रचयिता गणधर सिवाय अन्य आचार्य भगवंत हों । उत्तराध्ययन आदि सूत्र अंग बाह्य कहलाते हैं । 105. अव्यय :- जिसका कभी व्यय अर्थात् नाश नहीं होता हो, उसे अव्यय कहते हैं । 106. अशरीरी :- जिसका अपना कोई शरीर न हो, उसे अशरीरी कहते हैं । सिद्ध भगवंत अशरीरी कहलाते हैं, क्योंकि उनके पाँच में से एक भी शरीर नहीं होता है । 107. अव्याबाध सुख :- जिस सुख में लेश भी बाधा नहीं आती हो, उस सुख को अव्याबाध सुख कहते हैं । वेदनीय कर्म के संपूर्ण क्षय से सिद्ध भगवंतों को होनेवाला सुख अव्याबाध सुख कहलाता है । 108. अष्टमंगल :- • मंगलसूचक ऐसी आठ आकृतियाँ - 1 स्वस्तिक 2 कलश 3 नंदावर्त 4 मत्स्ययुगल 5 दर्पण 6 श्रीवत्स 7 भद्रासन 8 वर्धमान । 109. अष्टाह्निक महोत्सव :- परमात्म भक्ति निमित्त आयोजित आठ दिन के महोत्सव को अष्टाह्निक महोत्सव कहते हैं । 110. अविरत सम्यग्दृष्टि :- आत्मा में सम्यग् दर्शन के परिणाम हों परंतु चारित्र मोहनीय के कारण विरति के परिणाम का अभाव हो । चौथे गुणस्थानक का नाम अविरत सम्यग्दृष्टि है । 10 111. अष्टप्रवचन माता : श्रमण जीवन के विकास के लिए अष्टप्रवचन माताओं का पालन करना होता है । पाँच समिति और तीन गुप्ति को अष्टप्रवचनमाता कहते हैं । पाँच समिति 1. ईर्यासमिति 2. भाषासमिति 3. एषणासमिति 4. आदानभंडमत्त निक्षेपणा समिति 5. पारिष्ठापनिका समिति | For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102