________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
399. थीणद्धि निद्रा :- पाँच प्रकार की निद्राओं में 5 वें प्रकार की निद्रा को थीणद्धि निद्रा कहते हैं । इस निद्रा के उदयवाला जीव दिन में सोचा हुआ कार्य नींद में ही आकर कर लेता है, परंतु उसे कुछ भी पता नहीं चलता है । इस निद्रा के उदयवाले प्रथम संघयणवाले को वासुदेव से आधा बल प्राप्त हो जाता है।
400. दर्शन :- दर्शन शब्द के अनेक अर्थ होते हैं ।
1) जिसके द्वारा जिनकथित वचनों पर श्रद्धा पैदा होती है, उसे दर्शन कहते हैं। __2) वस्तु में रहे सामान्य बोध को दर्शन कहते हैं |
3) अलग-अलग धर्म की मान्यता को भी दर्शन कहा जाता है, जैसेजैन दर्शन , बौद्ध दर्शन, वेदांत दर्शन आदि ।
401. दर्शनावरणीय कर्म :- आठ प्रकार के कर्मों में दसरे नंबर के कर्म का नाम दर्शनावरणीय कर्म है । वस्तु में रहे सामान्य धर्म के बोध में अंतराय करनेवाला यह कर्म है।
___402. दश पूर्वी :- दश पूर्वो के ज्ञान को धारण करनेवाले महात्मा को दशपूर्वी कहते हैं।
403. दशवैकालिक :- 45 आगमों में चार मूलसूत्र कहलाते हैं। उनमें एक दशवैकालिक सूत्र है । विकाल समय में रचना होने से वैकालिक कहलाता है । और दश अध्ययन होने से इसे दशवैकालिक कहते हैं ।
404. दश दिशाएँ :- उत्तर, दक्षिण पूर्व और पश्चिम ये चार दिशाएँ कहलाती हैं । ईशान, आग्नेय, नैऋत्य और वायव्य ये चार विदिशाएँ कहलाती हैं तथा ऊर्ध्व और अधो ये सब मिलकर दश दिशाएँ हैं ।
405. दंड :- दंड शब्द के अनेक अर्थ हैं।
5390
For Private and Personal Use Only