________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
663. मद्य :- शराब ! जो प्रमाद का ही एक प्रकार है ।
664. मरणाशंसा :- संलेखनाव्रत स्वीकार करने के बाद शारीरिक कष्ट सहन नहीं होने पर जल्दी मौत आ जाय, ऐसी इच्छा करना, उसे मरणाशंसा कहते हैं ।
665. महाविगई :- जिनके भक्षण में भयंकर जीवहिंसा है और जो भयंकर विकार भाव को पैदा करते हैं । महाविगई चार हैं-मद्य, मांस, मधु और मक्ख न !
666. मंगल कुंभ :- मंगल के लिए जिस कुंभ की स्थापना करते हैं, उसे मंगल कुंभ कहते है |
667. मद और मदन :- मद अर्थात् अभिमान और मदन अर्थात् काम ये आत्मा के अंतरंग दुश्मन है ।
668. मधु :- शहद ! यह भी अभक्ष्य महाविगई है । 669. महाश्रावक :- श्रावक के आचार पालन में अत्यंत दृढ़ । 670. मानस जाप :- जो जाप सिर्फ मन में किया जाता है । 671. मृषावाद :- झूठ बोलना ।
.
या
672. यक्ष :- तीर्थंकर परमात्मा शासन की स्थापना करते समय शासन के अधिष्ठायक के रूप में यक्ष की भी स्थापना करते हैं । 24 तीर्थंकरों के कुल 24 यक्ष हैं।
____673. यक्षिणी :- तीर्थंकर परमात्मा शासन की स्थापना के समय यक्षिणी की भी स्थापना करते हैं | 24 तीर्थंकरों की कुल 24 यक्षिणी हैं ।
_674. योजन :- चार गाऊ का एक योजन होता है । द्वीप, समुद्र आदि शाश्वत पदार्थों के माप का एक योजन 3200 मील जितना होता है ।
675. यावज्जीव :- जीवन पर्यंत के लिए जो प्रतिज्ञा की जाती है, वह यावज्जीव कहलाती है।
G680
For Private and Personal Use Only