________________
( १६१ )
जिन आतम अच्चा ॥ टेक ॥
ज्ञान ध्यान में सावधान है, विषय भोगमें कच्चा वे ॥ ज्ञाता ॥ १ ॥ मिथ्या कथन सुननिको बाहेरा, जैन वैनमें मच्चा वे ॥ ज्ञाता ॥ २ ॥ मूढ़निसेती मुख नहिं बोलै, प्रभुके आगे नच्चा वे ॥ ज्ञाता ॥ ३ ॥ 'द्यानत' धरमीको यों चाहै, गाय चहै ज्यों बच्चा वे ॥ ज्ञाता. ॥ ४ ॥
ज्ञाता सोई सच्चा वे
,
वह ही सच्चा ज्ञाता सुशोभित होता जिसने अपनी आत्मा की, स्व की पूजा की हैं, उसका सम्मान किया हैं, उसको जाना है।
वह ज्ञान व ध्यान में पूरा सचेत हैं, सावधान है। किन्तु विषय-भोग आदि में कच्चा है अर्थात् उनके प्रति विरक्त उदासीन है।
वह मिथ्या कथन सुनने के लिए बहरे के समान है अर्थात् सुनकर भी नहीं सुनता है । परन्तु जिनवाणी सुनने में वह अत्यन्त उत्सुक व तत्पर है।
मूर्खो के आगे वह कुछ भी नहीं बोलता, मौन रहता है । परन्तु प्रभु के सम्मुख वह नृत्य करता है, नाचता है।
द्यानतराय कहते हैं कि वह धर्मात्मा के प्रति साधर्मी भ्रातृत्व भाव, वात्सल्य भाव रखता हैं - प्रेम रखता है, जैसे कि गाय अपने बच्चे के प्रति वात्सल्य भाव रखती है।
अच्चा पूजी, सम्मान ।
१८८
T
द्यानत भजन सौरभ